केसीआर के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने किया किनारा, बोले- तेजस्वी और ललन सिंह जायेंगे

0
263

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की ओर से फरवरी में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शिरकत नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा के उस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उपस्यित रहेंगे ।जद (यू) के प्रमुख नेता ने जोर देकर कहा कि केसीआर के कार्यक्रम में जदयू प्रतिनिधि के शामिल होने से बिहार में कांग्रेस के साथ साझेदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि तेलंगाना में केसीआर और कांग्रेस को प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है।समाधान यात्रा के क्रम में रविवार को कैमूर जिले में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि वह (केसीआर) चाहते थे कि मैं उनके समारोह में शामिल होने जाऊं। जब मैंने अपनी जरूरी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए असमर्थता जताई तो उन्होंने अनुरोध किया कि मैं पार्टी की ओर से किसी को नियुक्त करूं। इसलिए मैंने फिर इस बारे में ललन से बात की।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि केसीआर ने उन्हें राजद नेता तेजस्वी यादव से भी बात करने के लिए कहा था। बिहार के सीएम ने इस पर कहा कि मैंने केसीआर को आश्वासन दिया कि मैं जरूर बात करूंगा, लेकिन आपको भी उप मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए। नीतीश ने कहा कि दोनों (ललन और तेजस्वी) हैदराबाद जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here