नव आभा| दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने के मामले कल रात में लेफ्ट विंग और जेएनयू प्रशासन आमने-सामने हो गए| एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों के बीच कल देर रात पथराव हो गया. इस बीच, जेएनयू परिसर में बिजली और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी| दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया. विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया|स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने मार्च निकाला और वसंत कुंज थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन देर रात किया. हालांकि पुलिस की तरफ से शिकायत दर्ज करने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है. JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि हमने 25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे तहकीकात करेंगे.आइशी घोष ने कहा कि जिन लोगों को चोट लगी है वे भी इलाज के बाद पुलिस स्टेशन में अपना बयान देंगे. उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रशासन से भी हम शिकायत करेंगे. हम फिलहाल प्रदर्शन को अभी रोकते हैं, पुलिस प्रशासन से अपील है कि वे इसकी तहकीकात करें