रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के लिए रायपुर जिले के बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरोरा पहुंच।

0
225

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए रायपुर जिले के बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरोरा में भेंट मुलाकात स्थल पहुंच।
कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण व माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर राज्यगीत अरपा पैरी के धार के गायन से भेंट–मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत क। मुख्यमंत्री ने लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास किय। मुख्यमंत्री ने सभी गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों का मंच से अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यह जानने आपके बीच आया हू। अपना छत्तीसगढ़ धान खरीदी में देश में पंजाब के बाद दूसरा स्थान है।अब तक 103 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो गई है। छत्तीसगढ में लगभग 23 लाख किसान धान बेच कर लाभांवित हुए है।धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था के लिए धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई।राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों से किसानों की संख्या और खेती का रकबा बढ़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here