मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म भोला का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
‘भोला’ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म के निदेशक और निर्माता अजय देवगन ही हैं।
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू की मुख्य भूमिका होगी। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘भोला’ से अपना पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में वह माथे पर भस्म लगाए हुए काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनका एक हाथ पीठ की तरह है जिसमें उन्होंने त्रिशूल पकड़ा हुआ है। अजय देवगन ने इस पोस्ट के साथ बताया है कि उनकी फिल्म ‘भोला’ का दूसरा टीजर 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
अजय देवगन की फिल्म भोला 3डी में 30 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म भोला तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया था।