पूर्व सीएम कमलनाथ ने सर्किट हाउस में की प्रेस कांफ्रेंस कर हैनिट्रेप मामले में सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं, वो अगर कोई तोप हैं अगर वो तोप है तो ग्वालियर महापौर चुनाव क्यों हारे, मुरैना क्यों हारे। वहीं कमलनाथ ने हनीट्रैप की सीटी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।हनीट्रैप की सीडी को लेकर उन्होंनै कहा, कि मैंने पुलिस के लोगों के पास नेताओं की सीडी देखी, मैनें सिर्फ 1 या 2 मिनिट का वीडियो देखा, भाजपा सरकार सीडी की जानकारी पुलिस से ले, क्योंकि मैं प्रदेश को बदनाम करना नहीं चाहता। भाजपा पुलिस से वीडियो ले सकती है। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी सवाल पर सिंधिया पर भी निशाना साधा, और कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं। सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर तोप थे, तो फिर ग्वालियर, मुरैना महापौर क्यों हारे, सिंधिया जबाव दें। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि शिवराज सरकार अपने 18 साल का हिसाब दे, मैं अपने 15 माह का हिसाब देने के लिया तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे पीछे है। मूलभूल सुविधाओं का अभाव है। बुंदेलखंड में विकास की जरूरत है। इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने टिकिट वितरण के सवाल पर कहा कि अब समय बदल चुका है, अब ये कोई नहीं कह सकता कि ये कांग्रेस का गांव है या भाजपा का। अब बहुत सूझबूझ से स्थानीय को महत्व देते हुए निर्णय लिया जाएगा।