विनेश फोगाट बजरंग पूनिया साक्षी मलिक रवि दहिया और दीपक पूनिया समेत कई बड़े पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है।जंत्र मंत्र पर पहलवानों का तीसरे दिन भी धरना जारी है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पीड़ित पहलवानों ने शरण को उनके पद से हटाने की मांग की है। इसी बीच, धरने पर बैठे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है। पहलवानों ने पीटी ऊषा से बृजभूषण शरण की शिकायत की है।