आईआरसीटीसी के द्वारा 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए खास रेल टूर पैकेज

0
268

आईआरसीटीसी ने महाकाल के दर्शन के लिए खास रेल टूर पैकेज को दो भागों में बांटा गया है। पहली श्रेणी स्टैण्डर्ड कैटेगरी है। इसका किराया 21390 है। वहीं दूसरी श्रेणी सुपीरियर केटेगरी है। इसका किराया 24230 रखा गया है। दोनों श्रेणी के श्रधालुओं के लिए सड़क मार्ग में नॉन-ऐसी बस सेवा है। खबरों की मानें तो भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की तरफ से 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु स्पेशल ट्रेन फरवरी महीने के पहले सप्ताह में चलाया जाएगा। श्रद्धालु महाकाल के के दर पर जाकर दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पाएंगे। 9 दिवसीय यात्रा 4 फरवरी को शुरू होगी और 12 फरवरी को समाप्त होगी। इस की शुरुआत पिंक सिटी जयपुर से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु 5 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर पाएंगे। साथ ही एलोरा गुफाओं का भी दीदार कर सकते हैं।स्पेशल ट्रेन त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के गंतव्य तक जाएगी। ये ज्योतिर्लिंग क्रमशः वेरावल, नासिक, द्वारका, पुणे और औरंगाबाद शहर में स्थित हैं। इसके अलावा, श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के भी दर्शन कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here