प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपए और महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक का दौरान करेंगे। इसके बाद वो महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले कर्नाटक का दौरान करेंगे। इसके बाद वो महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे। कर्नाटक में वो यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग 12 बजे पीएम मोदी यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2:15 बजे कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे, जहां वे नव घोषित राजस्व गांवों के लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करेंगे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।