महिला क्रिकेट: आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा

0
262

ब्रिसबेन। खेल के हर विभाग में पाकिस्तान की महिला टीम को बौना साबित करते हुये आस्ट्रेलिया ने बुधवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में मेहमान टीम को 10 विकेट से शिकस्त झेलने पर मजबूर कर दिया।

एलन बार्डर फील्ड मैदान पर टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 125 रन बना कर पवेलियन लौट गयी। जवाब में आस्ट्रेलिया की लड़कियों ने विजयी लक्ष्य मात्र 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज फोबे लीचफील्ड ने (67 नाबाद) और बेथ मूनी (57 नाबाद) अपनी टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा कर दम लिया।

पाकिस्तान का पुलिंदा बांधने में ड्रेसी ब्राउन (32 रन पर तीन विकेट) और एनाबेल सदरलैंड (13 रन पर दो विकेट) की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पाकिस्तान के लिये निदा डार (24) और कप्तान बिसमाह मारूफ (21) ही आस्ट्रेलियायी आक्रमण का कुछ देर तक सामना कर सकी। पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने में असफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here