विधानसभा शीत सत्रः बूढ़तालाब के के सौंदर्यीकरण में गड़बड़ी, भाजपा सदस्यों ने डिप्‍टी सीएम साव को घेरा 

0
5

0 मंत्री ने जांच की घोषणा की

रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राजधानी के बूढ़तालाब के के सौंदर्यीकरण के कार्यों में गड़बड़ी के मामले में भाजपा सदस्यों ने डिप्टी सीएम व विभागीय मंत्री अरुण साव को घेरा। सौंदर्यीकरण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने वहां हुए कामों का भौतिक सत्‍यापन और जांच कराने की मांग की। वहीं, राजेश मूणत ने भी इसमें करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग की। इस पर डिप्‍टी सीएम साव ने पूरे मामले का परीक्षण कराने का आश्‍वासन सदन में दिया।

चंद्राकर ने प्रश्‍न किया था कि स्मार्ट सिटी परियोजना रायपुर अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक कौन-कौन से कार्य के लिये, किन-किन मदों से, कितनी-कितनी राशि स्वीकृत हुई? इनमें से कितने कार्य पूर्ण/अपूर्ण व निरस्त हुये तथा वर्तमान में इनकी वित्तीय एवं भौतिक स्थिति क्या है? चंद्राकर ने यह भी प्रश्‍न किया था कि परियोजना अंतर्गत 24*7 जल एवं बिजली आपूर्ति प्रदाय करने हेतु कार्ययोजना में शामिल किया गया है?

मंत्री ने बताया कि 230 काम स्‍वीकृत किए गए, जिनमें से 204 कार्य पूर्ण है, 18 कार्य प्रगतिरत है, 05 कार्य निरस्त और 03 कार्य फोर क्लोज हुए हैं। चंद्राकर के प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए मंत्री साव ने बताया कि बूढ़तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कुल 30 काम स्‍वीकृत किए गए थे, इसमें से 29 काम पूरे हो गए हैं। इस पर चंद्राकर ने विभाग की तरफ से दिए गए उत्‍तर में चार कामों को शत-प्रतिश पूर्ण बताने के साथ ही प्रतिरत बताए जाने पर भी सवाल किया। रायपुर में चौबीस घंटे पेयजल आपूर्ति के प्रश्‍न पर मंत्री ने बताया कि इस योजना का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

वहीं भाजपा सदस्य राजेश मूणत ने कहा कि वहां करोड़ों रुपए का काम हुआ है, जिसमें गड़बड़ी भी हुई है। इसकी उच्‍च स्‍तरीय जांच होनी चाहिए। इस पर भाजपा सदस्य सुनील सोनी ने कहा कि अनियमित्‍ताओं का भंडार हमारी सरकार को विरासत में मिला है। उन्‍होंने बताया कि इस मामले में केंद्र सरकार की जांच चल रही है। पूर्व सरकार ने पूरा पैसा स्‍मार्ट सिटी का केवल लूटने का काम किया है। केंद्र के मापदंड के अनुरुप एक भी काम नहीं किया। जांच होना चाहिए। इस पर मंत्री श्री साव ने जांच का आश्‍वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here