0 दूसरी पारी में 238 रन पर सिमटी कंगारू टीम
0 बुमराह 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच
पर्थ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हरा दिया है। टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सोमवार को मैच के चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम को दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। टीम ने इससे पहले 4 मैच खेले थे और सभी जीते थे। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले 222 रन की सबसे बड़ी जीत थी, जब टीम ने 1977 में मेलबर्न में हराया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। ट्रैविस हेड (89) ने अर्धशतक लगाया। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहले पारी में 5 विकेट लिए थे।
इस जीत से बहुत खुश हूंः बुमराह
जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। पहली पारी में हम पर दबाव बनाया गया, लेकिन जिस तरह से हमने जवाब में दबाव बनाया वह शानदार था। मैंने सभी से कहा कि अपनी क्षमता पर विश्वास रखें। जायसवाल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी, उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से खेला। विराट की पारी भी शानदार रही। हमें फैंस का समर्थन मिला, जब समर्थन होता है तो हमें अच्छा लगता है।
हार काफी निराशाजनक हैः पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह हार काफी निराशाजनक है। तैयारी अच्छी थी, सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया, कई जगह पर हम पिछे रह गए। गैप यही है। हम कुछ दिनों का आराम लेंगे और फिर एडिलेड में प्रैक्टिस करेंगे। टीम में बहुत अनुभव है, वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बात पर बहुत चर्चा होगी कि हम समान परिस्थितियों में क्या बेहतर कर सकते हैं।
भारत फिर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा
पर्थ मैच जीतने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन के पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर पहुंच गया है। टीम के अब 61.11% पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम (57.69%) दूसरे नंबर पर खिसक गई है।
इंडिया की एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत की 295 रन की जीत, एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई है। 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन की जीत पहले नंबर पर हैं।
भारत ने पाकिस्तान की बराबरी की
एसईएनए देशों में एशियन टीम की सबसे ज्यादा जीत के मामले में भारत ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। टीम ने 172 मैचों में 29 जीत दर्ज की हैं। जबकि पाकिस्तान ने 146 मैच में 29 मुकाबले जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।