गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 6 घायल, बस में 42 लोग सवार थे

0
25

0 उत्तराखंड में बस हादसाः मोड़ पर अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरी
0  मृतक के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए की देने की घोषणा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे एक यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं।

हादसा अल्मोड़ा में मार्चुला के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे की वजह का पता नहीं चला है। बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, ‘बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।’ बस किनाथ से रामनगर जा रही थी।

इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करने और मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। श्री धामी ने आज शाम को रामनगर चिकित्सालय का दौरा किया और घायलों और परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी घायलों के उचित उपचार के निर्देश भी दिये। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर अपना गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

बस में ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे
दिवाली की छुट्‌टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था। इसलिए बस पूरी भरी हुई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की हालत बेहद खराब थी।

जांच के आदेश, एआरटीओ सस्पेंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए। पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड कर दिया गया है। घायलों को अभी रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां से गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा। कुछ घायलों को ऋषिकेश एम्स में भेजा गया है। वहीं, एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम भी हेलिकॉप्टर से रामनगर हॉस्पिटल भेजी गई है।

मुर्मु, मोदी, राहुल सहित कई नेताओं ने अल्मोड़ा हादसे पर जताया शोक

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिये पृथक रूप से सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।
राष्ट्रपति मुर्मु ने सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों के साथ ही कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद श्री मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”
श्री मोदी ने अल्मोड़ा हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
श्री सिंह ने अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
श्री शाह ने अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
श्री खरगे ने अल्मोड़ा बस हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जो दर्दनाक सड़क हादसे का समाचार बेहद पीड़ादायक है। कई लोगों की मृत्यु हुई है और कई घायल हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। शासन एवं प्रशासन से अपील है कि पीड़ितों को त्वरित मुआवजा दिया जाए और घायलों के समुचित इलाज के लिए पूरे बंदोबस्त करे। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद व सेवा करनी चाहिए।”
श्री गांधी ने दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।
उत्तराखंड कांग्रेस ने कुमायूं मंडल के मर्चुला में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उतराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताते हुए कहा है कि इसमें 45 से ज्यादा लोगों की जान गई है। सरकार की सभी एजेंसियों से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने की अपील करते हुए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया है।
उन्होंने दुर्घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में त्योहारों तथा अन्य महत्वपूर्ण मौकों पर बसों की कमी के कारण इस तरह के हादसे अक्सर होते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त बस सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here