रायपुर सेंट्रल जेल में देवेंद्र यादव से मिले सचिन पायलट, गिरफ्तारी को बताया राजनीतिक षड्यंत्र

0
24

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने शुक्रवार को सेंट्रल जेल में विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत मौजूद रहे। मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। प्रशासन की नाकामी के कारण ऐसे हालत बने, सरकार समाज को सुरक्षा और संरक्षण नहीं दे पा रही है। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। समाज की भावनाएं आहत हुईं, उस पर सरकार नाकाम रही।

उल्लेखनीय है कि अपने भिलाई नगर विधायक की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस लगातार आक्रामक नज़र आ रही है। मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने राजीव भवन में एक बैठक भी ली। इस बैठक में शनिवार को प्रदेशभर में आयोजित होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। बलौदाबाज़ार हिंसा के मामले में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद से कांग्रेस एक्शन मोड में नज़र आ रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने सेंट्रल जेल में देवेन्द्र यादव से मुलाकात की है।

प्रदर्शन की रणनीति पर हुई चर्चा
जेल में मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट राजीव भवन में कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस के आगामी होने वाले प्रदर्शन की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। साथ ही देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के आंदोलन को लेकर भी बैठक में बातचीत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here