पेरिस ओलिंपिक में भारत को तीसरा मेडल: शूटर स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज, 50मी. राइफल थ्री पोजिशन में मिली कामयाबी

0
34

0 तीनों मेडल शूटिंग में मिले, सात्विक-चिराग की जोड़ी बाहर
पेरिस। पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को भारत को तीसरा मेडल मिला। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। खास बात यह है कि इस बार के ओलिंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं।

स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हरा चुके हैं। स्वप्निल ने अपने पहले ही ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कनें तेज हो गई थीं।

स्वप्निल कुसाले ने 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं।

12 साल बाद ओलिंपिक डेब्यू किया, रोल मॉडल एमएस धोनी
स्वप्निल महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे। 28 साल के स्वप्निल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। ओलिंपिक-2024 में डेब्यू किया है। पहले ही ओलिंपिक में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं। स्वप्निल भी धोनी की तरह ही शूटिंग रेंज में शांत रहते हैं। स्वप्निल की मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं। पिता और भाई टीचर हैं।

शूटिंग : सिफ्त कौर और अंजुम मौदगिल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं
भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समारा और अंजुम मौदगिल 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन विमेंस के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। अंजुम 18वें और सिफ्त 31वें स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन इवेंट में अंजुम ने 584 और सिफ्त ने 575 पॉइंट्स स्कोर किए।

बैडमिंटन: सात्विक-चिराग जोड़ी हारी, तीसरा गेम 21-16 से गंवाया
वर्ल्ड नंबर-3 सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारतीय जोड़ी बैडमिंटन के मेंस डबल्स कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल हार गई है। ​​​​​​मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक ने मुकाबले को 2-1 से हराया। ​​मलेशियाई जोड़ी ने आखिरी और निर्णायक गेम 21-16 से हराया। मलेशियाई जोड़ी ने ​​​​​​​64 मिनट में चले मुकाबले में पहला गेम 13-21 से हराने के वापसी और दूसरा और तीसरा गेम जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

एथलेटिक्स: विमेंस की 20 किमी रेस वॉक में प्रियंका गोस्वामी 41वें नंबर पर रहीं
भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी गुरुवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में 41वें स्थान पर रहीं। 28 वर्षीय धावक ने अपने दूसरे ओलंपिक प्रदर्शन में ट्रोकैडेरो में 1:39:55 का समय दर्ज किया। पेरिस में इस इवेंट में वह एकमात्र भारतीय प्रतिभागी थीं। चीन की यांग जिआयु ने 1:25:54 के सीजन-बेस्ट टाइम के साथ गोल्ड जीता। स्पेन की मारिया पेरेज ने भी सीजन का सर्वश्रेष्ठ 1:26:19 दर्ज करते हुए सिल्वर जीता और ऑस्ट्रेलियाई एथलीट जेमिमा मोंटेग ने 1:26:25 के ओशिनियाई रिकॉर्ड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। टोक्यो 2020 में, गोस्वामी 20 किमी रेस वॉक इवेंट में आधे समय तक आगे थीं, लेकिन बाद में 17वें स्थान पर खिसक गईं। वह 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (रजत) में 10000 मीटर रेस वॉक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं।

मेंस हॉकी : भारतीय टीम बेल्जियम से हारी, डिफेंडिंग चैंपियन ने 2-1 से हराया
भारतीय टीम को पेरिस ओलिंपिक में पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को मेंस हॉकी के पूल बी में डिफेंडिंग चैंपियन 2-1 से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पूल टॉपर की पोजिशन खो दी है और दूसरे नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम की ओर से अभिषेक ने 18वें मिनट में गोल किया और 1-0 की बढ़त दिलाई। फिर 33वें मिनट में थिबो स्टॉकब्रोक्स ने गोलकर स्कोर बराबर कर दिया। उसके बाद डोमेन जॉन-जॉन ने 44वें मिनट में गोल करके बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया। दोनों टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here