रायपुर। मानसून सत्र से पहले रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। इस दौैरान सीएम श्री साय ने सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री साय आज बालोद और रायगढ़ जिले के दौरे से लौटने के बाद हेलीपैड से सीधे शंकरनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंचे। गौरतलब है कि 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है।