बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने सभी जिलों में दिया धरना

0
29

0 मुंह पर काली पट्‌टी बांधकर किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग की 

बलौदाबाजार/रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। हिंसा के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया। रायपुर के राजीव गांधी चौक पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसी धरना पर बैठे। बाकी सभी जिलों में कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में धरना दिया गया। वहीं बलौदाबाजार में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की थी। इस दौरान विकास उपाध्याय को 15 किमी पहले रोका गया, फिर जिले के कांग्रेस कार्यालय तक जाने की मंजूरी दी गई। यहां कांग्रेस नेताओं ने मुंह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

रायपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस ने जिन तीन मजदूरों को पकड़ा है, वे भाजपा से जुड़े ठेकेदार के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से पुलिस घर-घर में घुसकर लोगों को मार रही है। बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है। इसी तरह बैकुंठपुर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, जगदलपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में धरना दिया गया।

बलौदाबाजार में मुंह में पट्टी बांधकर दिया ज्ञापन
बलौदाबाजार जिले में कांग्रेस कार्यालय से करीब 25-30 कांग्रेस नेता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही पुलिस ने विकास उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, शैलेश नितिन त्रिवेदी समेत नेताओं को रोक लिया। इसके बाद सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

जिला प्रशासन ने कहा- शांति भंग करने वालों की जानकारी दें
बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने लोगों से शांति भंग करने वालों की जानकारी देने की अपील की है। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून रात 9 बजे से 16 जून की रात 12 बजे तक लागू किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here