बंगाल ट्रेन हादसा: मृतक के परिजनों को 10 लाख व गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख अनुग्रह राशि की घोषणा

0
28

0 मामूली घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणआ

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप सोमवार को अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
श्री वैष्णव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मृत्यु की स्थिति में 10 -10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल के लिए 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप सोमवार को अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस की मालगाड़ी की टक्कर से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here