जेएम फाइनेंशियल ने स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया, 10 जून तक खुला रहेगा एनएफओ

0
39

0 सालभर में इस कैटेगरी के फंड ने 75% तक रिटर्न दिया
मुंबई। जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने आज यानी 27 मई को जेएम स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर्स में निवेश करेगी। इस एनएफओ यानी न्यू फंड ऑफर में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स 10 जून तक अप्लाय कर सकते हैं, जिसका अलॉटमेंट 25 जून को होगा।

इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई है। इस स्कीम को असित भंडारकर, चैतन्य चोकसी और गुरविंदर सिंह वासन मैनेज करेंगे। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद इस म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टर्स कभी भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकेंगे और कभी भी रिडीम (निकाल) सकेंगे।

मिनिमम 100 रुपए से इस एनएफओ के लिए कर सकते हैं अप्‍लाय
जेएम स्मॉल कैप फंड के एनएफओ लिए इन्वेस्टर्स एसआईपी के जरिए मिनिमम 100 रुपए से अप्‍लाय कर सकते हैं, जिसे 100 के मल्टी-पल में बढ़ाया जा सकता है। वहीं, लंपसम में मिनिमम 5000 रुपए निवेश कर सकते हैं। यूपीआई, नेट बैंकिग, निफ्ट या आरटीजीएस के जरिए इसके लिए पेमेंट कर सकते हैं।

एनएफओ क्या होता है?
जब कोई भी म्यूचुअल फंड लिस्ट होता है तो उसे एनएफओ कहा जाता है। जितने भी म्यूचुअल फंड अभी अवेलेबल हैं वह इसी तरह एनएफओ लाकर लिस्ट होते हैं।

स्मॉल-कैप फंड क्या हैं?
स्मॉल-कैप म्यूचुअल वैसे फंड होते हैं, जो छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं। यानी ऐसी कंपनियां जिनके शेयरों की वैल्यू काफी कम है। इन्हें हम स्मॉलकैप कंपनियां कहते हैं। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी कंपनियों के कारोबार में बेहतर ग्रोथ की संभावनाओं का आकलन करने के बाद ही इनकी पहचान की जाती है। मार्केट कैप के लिहाज से शेयर बाजार की शीर्ष 250 कंपनियों को छोड़कर बाकी में स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेश करते हैं। स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड अपने निवेश की रकम का 65% तक छोटी कंपनियों में लगाते हैं। इसके बाद बची 35% रकम को फंड मैनेजर मिड या लार्ज कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here