भाजपा में है सभी की संविधान बदलने की रट : राहुल-प्रियंका

0
59

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि केंद्र में यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाती है तो संविधान में बदलाव होना तय नज़र आ रहा है क्योंकि भाजपा के सांसदों से लेकर उप मुख्यमंत्री तक सभी संविधान बदलने की रट लगाए हैं।
श्री गांधी ने कहा कि सांसदों से लेकर डिप्टी सीएम तक सबने रट लगा रखी है – संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। मोदी और आरएसएस संविधान बदलकर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और उनके अधिकार छीन लेना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ भी कहे लेकिन संविधान बदलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जान दे देंगे लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे।
श्रीमती वाड्रा ने इस संबंध में भाजपा नेताओं के बयान पर तंज करते हुए कवि गोरख पांडे की कविता की ये पंक्तियां ट्वीट की-
“राजा बोला रात है
मंत्री बोला रात है
संतरी बोला रात है
मीडिया बोला रात है
ये सुबह-सुबह की बात है…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here