कांग्रेस की चौथी लिस्ट में छत्तीसगढ़ से सिर्फ1 प्रत्याशी, बस्तर से कवासी लखमा कांग्रेस उम्मीदवार

0
36

0 4 सीटों पर घोषणा बाकी
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। शनिवार (23 मार्च) देर रात कांग्रेस ने 45 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है। इस सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं।

इससे पहले आई पहली लिस्ट में रायपुर और राजनांदगांव समेत 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। बस्तर सीट पर कैंडिडेट घोषित होने के बाद अब भी चार सीटों पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं, बस्तर सीट पर मुकाबले की तस्वीर भी साफ हो गई है। इस सीट पर बीजेपी के महेश कश्यप से कवासी लखमा का मुकाबला होगा।

कवासी अपने बेटे हरीश के लिए चाहते थे टिकट
कवासी लखमा कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जो सुकमा की कोंटा सीट से लगातार चुने जाते रहे हैं। इस बार लखमा अपने बेटे हरीश को टिकट दिलाना चाहते थे। दिल्ली में आलाकमान के सामने भी उन्होंने बात रखी थी, लेकिन हरीश को टिकट देने पर विवाद हो सकता था इसलिए पार्टी ने कवासी को टिकट दिया। हालांकि लखमा ने दीपक बैज के विरोध को लेकर कहा था कि दीपक भी मेरे बेटे जैसे हैं। जिसे भी टिकट मिले, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बस्तर में कांग्रेस की जीत तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here