‘वॉर 2’ और ‘पठान-2 ‘ में नहीं होगा सलमान खान का कैमियो?

0
38

0 मेकर्स ने इस वजह से उठाया बड़ा कदम

मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। ऋतिक रोशन की इस फिल्म को साल 2025 में रिलीज किए जाने की बात की जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ में सलमान खान के कैमियों को लेकर नई रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में सलमान खान के ‘पठान 2’ में होने वाले कैमियो को लेकर भी बात की गई है। Also Read – सलमान खान की ये 7 फिल्में बनाएंगी नए रिकॉर्ड, थियेटर में फैंस लगाएंगे भाईजान के नारे!

सलमान खान साल 2023 में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आये थे। सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाई जैसा ‘पठान’ ने किया था। इसके बाद अब मेकर्स ने सलमान खान के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में कैमियो को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने ‘वॉर 2’ और ‘पठान 2’ में सलमान खान का कैमियो न करावाने के फैसला लिया है। मेकर्स सलमान के साथ ‘टाइगर’ को लेकर कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। जिसकी वजह से मेकर्स चाहते है कि स्टैंडअलोन किरदार के रूप में ‘टाइगर’ की पावर बची रहे। रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि सलमान खान अब कैमियो करते-करते थक गए हैं, अब वो कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here