अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी दिनेश खरे गिरफ्तार

0
42

रायपुर- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

इसी क्रम में दिनांक 03.02.24 को थाना कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास ब्लॉक20/387, आदर्श चौक के पास कबीर नगर में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये उक्त मकान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश खरे पिता भूखन खरे उम्र 48 साल निवासी ब्लॉक 20/387 आदर्श चौक अटल आवास कबीर नगर रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उसके मकान में रखे प्लास्टिक बोरी का तलाशी लेने पर देशी मशाला शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में दिनेश खरे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिस पर आरोपी दिनेश खरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 60 पौवा देशी मदिरा मशाला, कीमती लगभग 6,600/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 37/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी– दिनेश खरे पिता भूखन खरे उम्र 48 साल निवासी ब्लॉक 20/387 आदर्श चौक, अटल आवास, थाना कबीर नगर रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here