ईडी की टीम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में पांच दिनों तक पूछताछ करेगी

0
41

रांची। झारखंड में ईडी की टीम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में पांच दिनों तक पूछताछ करेगी।
ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट ने आज हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपने का निर्देश दिया है। रिमांड की अवधि शुक्रवार से शुरू होगी। इससे पहले गुरुवार को ईडी की ओर से हेमंत से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड का आग्रह कोर्ट से किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए आदेश के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की थी।
श्री सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पैरवी की थी। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया अनिल कुमार ने पक्ष रखा था।
श्री सोरेन को बड़गाईं अंचल की 8.45 एकड़ जमीन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। श्री सोरेन की गिरफ्तारी इसीआइआर संख्या आरएनजेडओ/25/23 के सिलसिले में की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here