सोनी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल पहुंची जी

0
44

0 मर्जर के टर्मिनेशन को कैंसिल करने की मांग
0 सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में भी की अपील
नई दिल्ली। कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पहले सोनी पिक्सर्स इंडिया) के खिलाफ जी एंटरटेनमेंट अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के पास पहुंच गई है। कंपनी ने एनसीएलटी से मर्जर के टर्मिनेशन को कैंसिल करने की मांग की है।

जी ने ट्रिब्यूनल से कहा है कि कल्वर मैक्स के पास मर्जर एग्रीमेंट को कैंसिल करने का अधिकार नहीं है। वहीं, कल्वर टर्मिनेशन फीस के रूप में 90 मिलियन यानी करीब 748 करोड़ रुपए मांगने का हकदार नहीं है। इसके साथ ही जी ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) में भी सोनी के फैसले के खिलाफ अपील की है।

22 जनवरी को जी के साथ सोनी ने कैंसिल किया था मर्जर
जी के साथ सोनी ने 22 जनवरी को मर्जर कैंसिल कर दिया था। दिसंबर 2021 में इन दोनों कंपनियों ने इसके लिए एग्रीमेंट साइन किया था। अगर ये मर्जर हो जाता तो जी+सोनी 24% से ज्यादा की व्यूअरशिप के साथ देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बनता। सोनी ने मर्जर खत्म करने के लिए जी को डील कैंसिल करने का लेटर भेजा है, जिसमें शर्तों के कथित उल्लंघन का आरोप लगाते हुए टर्मिनेशन फीस मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here