अयोध्या में भीड़ बेकाबू, लखनऊ से स्पेशल बसें बंद, योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे

0
53

0 यूपी के प्रमुख सचिव गृह और डीजी लॉ एंड ऑर्डर को भी बुलाया
अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार 23 जनवरी को मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आए हुए हैं। जैसे ही मंदिर के गेट खुले तो लोगों में अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई।

दर्शन के लिए उमड़े हुजूम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में शयन के लिए बंद किए गए भगवान रामलला के कपाट एक घंटे पहले ही खोल दिए गए। रामलला के शयन के लिए पट दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक बंद रहने थे, लेकिन भीड़ के चलते 1 बजे ही खोल दिए गए। लोगों को दर्शन के लिए छोटे-छोटे ग्रुपों में भेजा जा रहा है। एक बार तो लोग सिक्योरिटी तोड़कर ही भाग निकले।

प्रशासन के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक ढाई लाख लोगों ने दर्शन कर लिए। भीड़ को काबू करने के लिए 8 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित नई प्रतिमा को बालक राम नाम दिया गया है।

लखनऊ, प्रयागराज, मनकापुर से अयोध्या तक मेमू ट्रेन चलेंगी
रेलवे ने अयोध्या तक 3 मेमू ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। 25 जनवरी से अयोध्या से लखनऊ, अयोध्या से प्रयागराज और अयोध्या से मनकापुर के बीच मेमू ट्रेन चलेंगी।

लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी रोक
अयोध्या में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लखनऊ से अयोध्या जाने वाली स्पेशल बसों को रोक दिया गया है। परिवहन विभाग ने कहा- अगले आदेश तक ये बसें नहीं चलेंगी। इन बसों में ऑनलाइन बुकिंग करा चुके यात्रियों के टिकट कैंसिल करके पैसा रिफंड किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here