रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने 27-31 जनवरी की तारीख दी है और कहा है कि मुख्यमंत्री अपने हिसाब से इसके लिए तारीख तय कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की थी। लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री आवास से ईडी की टीम बाहर निकली थी। मुख्यमंत्री से ईडी ने बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की थी। मुख्यमंत्री से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की थी।