थाईलैंड की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत

0
63

बैंकॉक। थाईलैंड की एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत हो गई है। प्रांतीय गवर्नर ने बुधवार को बताया कि विस्फोट मध्य सुफान बुरी प्रांत के साला खाओ टाउनशिप के पास स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। स्थानीय बचाव सेवा द्वारा साझा की गयी तस्वीरों में जमीन पर बिखरा हुआ धातु का मलबा और काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिख रहा है।
प्रांत के गवर्नर नट्टापत सुवनप्रतीप ने विस्फोटक अध्यादेश निपटान समूह का संदर्भ देते हुए कहा कि हमें ईओडी टीम से रिपोर्ट मिली है कि 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।” विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।”
श्री नट्टापत ने कहा कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि घटना किस वजह से हुई। उन्होंने कहा, ‘फैक्ट्री वैध लाइसेंस के साथ कानूनी रूप से चल रही थी।’
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास के इलाके को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
पुलिस लेफ्टिनेंट जनरल नैयावत फाडेमचिड ने बताया कि इस समय विश्व आर्थिक मंच के लिए स्विट्जरलैंड में मौजूद प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को घटना की जानकारी दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here