सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-आप की बैठक हुई, हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे

0
37

0 मुकुल वासनिक बोले-सीट बंटवारें पर फिर होगी चर्चा 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में शामिल दलों से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। कांग्रेस ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) से दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे पर चर्चा की है। एक दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय जनता दल से बिहार में सीटों को लेकर चर्चा हुई थी।

कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने बताया कि आज की बैठक में चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई। सीट शेयरिंग को लेकर अभी चर्चा हुई है। यह आगे भी जारी रहेगी। इसके बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। हम लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे और भाजपा को करारा जवाब देंगे।

सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है। दोनों राज्यों में आप की सरकार है। पंजाब में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका में है। ऐसे में सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझाना आसान नहीं होगा। आज की बैठक में कांग्रेस अलायंस कमेटी की ओर से मुकुल वासनिक, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश शामिल हुए। वहीं आप की ओर से संदीप पाठक, आतिशी और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे।

इससे पहले दिल्ली में 7 जनवरी को कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर करीब ढाई घंटे मीटिंग हुई थी। इसमें आरजेडी की ओर से सांसद मनोज झा शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस ने आरजेडी से 9 सीटों की डिमांड की है। पिछली बार भी कांग्रेस बिहार में 9 सीटों पर लड़ी थी, हालांकि उसे एक पर ही जीत मिली।

ममता पर भरोसा नहीं किया जा सकताः कांग्रेस  
पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने 4 जनवरी को मुर्शिदाबाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सीटों का ईमानदारी से बंटवारा नहीं कर रही हैं। अधीर रंजन ने कहा कि ममता इस वक्त पीएम मोदी की खुशामद में लगी हैं। इसलिए वे गठबंधन की राजनीति नहीं करना चाहती हैं। अधीर के मुताबिक, ममता बनर्जी कह रही हैं वे राज्य में कांग्रेस को दो सीटें देंगी। ये दो सीटें वे हैं, जो कांग्रेस पहले ही जीत चुकी है। वहां कांग्रेस के सांसद हैं, तो ममता हमें नया क्या दे रही हैं? ये दो सीटें हमने ममता बनर्जी और भाजपा को हराकर जीती हैं। ममता ये सीटें देकर क्या हम पर कोई एहसान कर रही हैं? कौन अब उन पर भरोसा करेगा? टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 28 दिसंबर को राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उत्तर 24 परगना में एक रैली के दौरान ममता ने कहा कि हमें भाजपा को सबक सिखाना है किसी अन्य पार्टी को नहीं। बंगाल में टीएमसी की सीधी टक्कर भाजपा से है। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सभी पार्टियों से खुले मन से बात की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here