एक ही परिवार के 3 लोगों की खुदकुशी मामले की जांच करेगी कांग्रेस

0
48

0 रायपुर में 6 सदस्यीय समिति गठित
0 भाजपा बोली- राजनीति का अड्‌डा बनने नहीं देंगे
रायपुर। रायपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की खुदकुशी मामले में कांग्रेस ने शुक्रवार को जांच समिति का गठन किया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को 6 सदस्यीय इस समिति का संयोजक बनाया गया है।

समिति इसे लेकर परिजनों, स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाएगी। फिर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपेगी। समिति में गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, पार्वती साहू, डॉ. करुणा कुर्रे और नंदकुमार सेन सदस्य बनाए गए हैं।

राजनीतिक रोटी सेकना बंद करे कांग्रेसः भाजपा
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि रायपुर में पारिवारिक विवाद के चलते लखनलाल सेन और उनके परिवार ने खुदकुशी की है। यह कदम उठाना बेहद दुर्भाग्यजनक है। ऐसे मामले में राजनीति करने वाले कांग्रेसी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, ये बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पीड़ित परिवार को दुखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के घर को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे। समाज परिवार के साथ है।

कमरे में फांसी पर लटकती मिली थी पति-पत्नी, बेटी की लाश
दरअसल, गुरुवार रात साढ़े 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में फांसी पर पति-पत्नी और बेटी के शव लटक रहे थे। उनकी पहचान लखन लाल सेन (48) रानू सेन (42) और पायल सेन (14) के रूप में हुई थी।

घर से आ रही थी बदबू
पड़ोसियों के मुताबिक जब घर से उन्हें बदबू आई तो पहले तो उन्हें लगा कि ये आसपास मौजूद कचरे से आ रही है। जब बदबू तेज हुई तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने खिड़की के सहारे घर के अंदर झांका तो कमरे में तीनों के शव लटक रहे थे।

दो से तीन दिन पुराना शव
टिकरापारा पुलिस को शव की हालत देखकरआशंका है कि परिवार ने 2 से 3 दिन पहले सुसाइड किया है। शवों का रंग काला पड़ चुका था। वहीं पड़ोसियों का कहना था कि उन्होंने परिवार को 48 घंटों से देखा नहीं था।

आत्महत्या की वजह साफ नहीं
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार का आसपास के लोगों के साथ बहुत ज्यादा उठना बैठना नहीं था। वे अपने काम से ही मतलब रखते थे। घर की महिला और बच्ची भी पड़ोसियों के साथ बहुत ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थी। परिवार का मुखिया लखन सेन का भी किसी से कोई बड़ा विवाद फिलहाल सामने नहीं आया है। जो उसके मौत की वजह बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here