मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने ये उपलब्धि रिलीज के बाद थर्ड वीकेंड में हासिल की है। इस तरह से फिल्म ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ कलेक्शन के क्लब में शामिल होने वाली छठी मूवी बन गई है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों का मानना है कि ये 600 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है। आइए जानते हैं कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।
500 करोड़ी होने वाली छठी फिल्म है ‘स्त्री 2’
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बंपर कलेक्शन करते हुए अब तक 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म बीते रविवार को 22.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और 502.35 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। फिल्म ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ कलेक्शन के क्लब में शामिल होने वाली छठी मूवी बन गई है। इससे पहले ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर 2’, ‘एनिमल’, ‘बाहुबली 2’ ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म की कमाई की स्पीड को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये 600 करोड़ रुपए का भी आंकड़ा पार कर जाएगी।