नवआभा टाइम्स| मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है | जिसमे एक की मौत की खबर आ रही है। हादसे किस कारण से हुई है उसका का पता नहीं चल सका है।लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि ये हादसा मुरैना के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।लोगों ने सुनी तेज धमाके की आवाज सूनी | जानकारी के मुताबिक, विमान हादसा पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास हुआ है। पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। हादसे की खबर पाते ही प्रशासन घटनास्थल पर रवाना हो गया।