हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बने, अकेले शपथ ली

0
6

0 मंच पर राहुल, केजरीवाल, ममता समेत इंडिया गठबंधन की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) लीडर हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बन गए। उन्हें गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में गवर्नर संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा। समारोह में इंडिया गठबंधन की 10 पार्टियों के 18 बड़े नेता शामिल हुए। इनमें राहुल गांधी, प. बंगाल की ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहे।

बता दें, कांग्रेस के भीतर मंत्री पद को लेकर रस्साकशी चल रही है। इस कारण मंत्रिमंडल का विस्तार टाल दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भास्कर को बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा।

हेमंत सोरेन के बेटा बोले- आज खुशी का दिन है
हेमंत सोरेन के बेटे नितिन सोरेन ने कहा- आज खुशी का दिन है। मैं अपने पिता के लिए बहुत खुश हूं। हर कोई इसे देखने आया है। आदिवासियों से मैं कहना चाहूंगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) आपके लिए काम कर रहा है, पूरे झारखंड के लिए काम कर रहा है।

हेमंत पिता शिबू सोरेन को हाथ पकड़कर मंच तक ले गए
दोपहर 3 बजे हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन को हाथ पकड़कर समारोह स्थल ले गए। शपथ से पहले हेमंत ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक होगा। हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है। हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है। 23 नवंबर को आए चुनावी नतीजे में जेएमएम लीड इंडिया ब्लॉक ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें जेएमएम 34, कांग्रेस 16, राजद 4 और माले की दो सीट है।

राघव चड्ढा के साथ मंच पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप नेता राघव चड्ढा झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

शपथ ग्रहण में ये नेता हुए शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी (शरदचंद्र गुट) के अध्यक्ष शरद पवार, टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के सीएम कोंराड कोंगकल संगमा आए हैं। इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और आप सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here