‘हमर सियान-हमर अभिमान’ के तहत राज्यपाल बैस का स्वागत अभिनंदन

0
87

रायपुर। हमर सियान-हमर अभिमान के तहत महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का 2 अगस्त को स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। समारोह का आयोजन दोपहर 12 बजे बलवीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया गया है।
हमर सियान-हमर अभिमान मंच छत्तीसगढ़, आयोजन समिति के संयोजक पद्मश्री डॉ. एटी दाबके ने बताया कि श्री बैस छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र पार्षद, विधायक एवं सात बार के सांसद व केंद्रीय मंत्री का दायित्व निभाते हुए हमेशा विवाद से दूर रहे। छत्तीसगढ़ निर्माण से लेकर प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभाई। श्री बैस तीन राज्य त्रिपुरा, झारखंड व वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here