सेंसेक्स हुआ 80 हजारी, निफ्टी भी 24,302 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

0
6

मुंबई। अमेरिकी आंकड़ों के आधार पर सितम्बर में फेड रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने के बाद विश्व के शेयर बाजारों के रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने की बदौलत स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, आईटी, दूरसंचार, ऑटो और टेक समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज सेंसेक्स 80 हजारी हो गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62.87 अंक बढ़कर पहली बार 80 हज़ार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 80,049.67 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.65 अंक उठकर 24,302.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.60 प्रतिशत की छलांग लगाकर 47,083.96 अंक और स्मॉलकैप 0.62 प्रतिशत उछलकर 53,775.13 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4021 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2185 में तेजी जबकि 1742 में गिरावट हुई वहीं 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियां हरे जबकि 27 लाल निशान पर रही।
बीएसई के 16 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.08, सीडी 0.46, ऊर्जा 0.17, हेल्थकेयर 1.17, इंडस्ट्रियल्स 0.47, आईटी 1.12, दूरसंचार 0.73, यूटिलिटीज 0.02, ऑटो 0.88, बैंकिंग 0.16, कैपिटल गुड्स 0.31, धातु 0.20, पावर 0.26, रियल्टी 0.51, टेक 0.98 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.98 मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.90, जर्मनी का डैक्स 0.36, जापान का निक्केई 0.82 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.83 प्रतिशत की गिरावट रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here