सीपीआई के नेतृत्व में आदिवासी महासभा कलेक्टर को देंगे ज्ञापन 

0
171

अर्सेल मित्तल कम्पनी द्वारा वेस्ट मटेरियल लाल मिट्टी डंप को लेकर विरोध

बचेली/दन्तेवाड़ा। (गोविन्द नाग) दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में सीपीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में दिनांक 25 मार्च 2023 को समय 2.00 बजे कमालुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कुन्देली अर्सेल मित्तल कम्पनी द्वारा वेस्ट मटेरियल लाल मिट्टी डंप किया जा रहा है। जिससे गांव के जमीन खेती खराब हो रहा है। विरोध में दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत कमालुर, बासनपुर, झीरका, धुरली, गमावाडा, कुपेर, कुम्हाररास, कुन्देली के सभी गांव वाले शामील होकर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा दन्तेवाड़ा के बेनर पर समय 11.00 बजे करीचार रास चौक पर इकट्ठा होकर रैली के माध्यम से जिला मुख्यालय पहुंच सभा कर कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सोपा जायेगा । बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया । आज के बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव भीमसेन भण्डावी, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड बोमड़ा कवासी जी, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा सचिव कामरेड सुदर कुंजाम, आदिवासी संघ अध्यक्ष बचेली कामरेड एम आर बारसा जी, जनपद उपाध्यक्ष करेकल्याण व अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला अध्यक्ष कामरेड जितेन्द्र सोरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सहायक सचिव बहिलोचन श्रीवास्तव, मजदुर नेता कामरेड लक्ष्मण कुंजाम, कटुलनार सरपंच जिला परिषद सदस्य शोना दाम मुरामी, जिला परिषद सदस्य बिरेन्द्र भास्कर, बैलाडिला परिक्षेत्र उपाध्यक्ष बादल बनजी, व्रांच सचिव कडमपाल छोटा सुदरू कुंजाम, सरपंच पीत साथी दसरू मरकाम, उप सरपंच, ग्राम पटेल, पेरमा, ध्रुर्वा समार जिला अध्यक्ष साथी जयराय कश्यप, किसान भारतीय युनियन प्रदेश अध्यक्ष साथी संजय पंथ जी, शुरेश भास्कर, अनिल तामो, कमलेश, लखन भास्कर, शुरेश भास्कर, मंगल राम बारसा कमालुर काफि संख्या में माहला, नौजवान साथी, रोजगार सचिव, गांव के लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here