0 उधर अल्लू अर्जुन ने की बड़े धमाके की तैयारी, जानिए क्या है नया प्रोजेक्ट
हैदराबाद/मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। एक हफ्ता होने से पहले ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। ऐसा होते ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ की टीम का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वहीं अल्लू अर्जुन के सितारे भी इस समय बुलंदियों पर चल रहे हैं। यही वजह है जो पुष्पा 2 के हिट होते ही अल्लू अर्जुन ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साउथ के जानेमाने डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवासन के साथ हाथ मिलाया है।
बताया जा रहा है कि अगली फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने त्रिविक्रम श्रीनिवासन से मुलाकात भी की है। त्रिविक्रम श्रीनिवासन इस समय अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पूरी होते ही त्रिविक्रम श्रीनिवासन एक बार फिर से अल्लू अर्जुन से मुलाकात करेंगे। ये त्रिविक्रम श्रीनिवासन की पहली ऐसी पैन इंडिया फिल्म होगी जिसमें अल्लू अर्जुन नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन जनवरी 2025 में अपनी इस फिल्म का ऑफिशियली अनाउंसमेंट करने वाले हैं। मकर संक्रांति के मौके पर अल्लू अर्जुन अपने फैंस को एक शानदार तोहफा देंगे।