0 एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड राहुल मोदी और उनकी बहन को किया अनफॉलो
मुंबई। स्त्री 2 फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में खबरें हैं कि श्रद्धा और राहुल का ब्रेकअप हो गया है। सिर्फ राहुल ही नहीं, एक्ट्रेस ने उनकी बहन, उनके प्रोडक्शन और कुत्ते के पेज को भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि इसके बाद भी राहुल श्रद्धा को फॉलो कर रहे हैं।
कुछ समय पहले आर अक्षर का पेंडेंट पहने दिखी थीं श्रद्धा
कुछ समय पहले श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की थीं। इस तस्वीरों में वो R अक्षर का पेंडेंट पहने दिखाई दी थीं। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस यह अटकलें लगा रहे थे कि उन्होंने राहुल मोदी के नाम का पेंडेंट पहना है। पिछले कई दिनों से राहुल मोदी को श्रद्धा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था। दोनों को साथ में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में भी देखा गया था।
बता दें, राहुल मोदी तू झूठी मैं मक्कार, पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों के राइटर हैं।