श्रद्धा कपूर करेंगी वरुण धवन की ‘भेड़िया 2’ में कैमियो? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

0
3

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ से इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर को लोगों से खूब प्यार मिला है। वहीं, वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘भेड़िया 2’ को लेकर श्रद्धा कपूर का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। श्रद्धा कपूर ने हाल ही में वरुण की फिल्म ‘भेड़िया 2’ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

श्रद्धा कपूर ने बिखरेगा सऊदी में अपने हुस्न का जलवा
श्रद्धा कपूर ने इस साल अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ से दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। फिल्म ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस बेसब्री से ‘स्त्री 3’ की अनाउसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच श्रद्धा कपूर ने हाल ही में साउथ अरब में हो रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लिया है। श्रद्धा कपूर ने इस फेस्टिवल से जुड़ी फोटोज को अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।

क्या श्रद्धा कपूर करेंगी ‘भेड़िया 2’ में कैमियो?
वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ में श्रद्धा कपूर के कैमियो को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। श्रद्धा कपूर से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण की फिल्म ‘भेड़िया 2’ को लेकर सवाल किया गया था। इस पर श्रद्धा कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि यह तो टाइम ही बताएगा कि मैडॉक की किसी दूसरी फिल्म में मेरा कोई और कैमियो होगा या नहीं। अब देखना ये होगा कि क्या सच में श्रद्धा कपूर एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ का पार्ट बनेंगी या नहीं?

न्यू प्रोजेक्ट को लेकर दिए अपडेट
श्रद्धा कपूर ने इसी इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कई बातों को बताया है। श्रद्धा कपूर ने कहा कि बहुत जल्द मैं उन फिल्मों के बारे में अपडेट दूंगी जो मैं कर रही हूं, जिनकी शूटिंग मैं अगले साल से शुरू करूंगी। वहीं अगर खबरों की माने तो, श्रद्धा कपूर डायरेक्टर निखिल द्विवेदी की आगामी फिल्म ‘नागिन’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती हैं।

‘स्त्री 3’ को लेकर जल्द ही होगी अनाउसमेंट
श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ लोगों को खूब पसंद आई थी. वहीं, स्त्री 2 के दौरान ही एक्टर राजकुमार राव ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कुछ हिंट दिए थे।  राजकुमार राव के इशारे से लग रहा है कि वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 3’ से पहले रिलीज हो सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here