बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान ने बिहार के राजनीती को गरम कर दिया है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर तो लागतर शब्दों के बाण छोड़े जा रहे हैं। अब शिक्षा मंत्री के गृह जिला मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में बीजेपी नेताओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा नेता दीपक यादव, गुलजार कुमार बंटी, अरुण ऋषि देव के साथ मधेपुरा व्यवहार न्यायालय पहुंचे और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ एक परिवाद दायर किया। अधिवक्ता भगवान पाठक के माध्यम से यह परिवाद दायर कराया गया है। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने धर्म ग्रंथ के बहाने दलितों को अपमानित किया है।