शाहरुख और दीपिका का “पठान” ब्लॉकबस्टर

0
256

नवआभा टाइम्स | शाहरुख खान और दीपका पादुकोण की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म का पूरी शो फुल चल रही है | शो देखने बाले दर्शक इसे बता रहे ब्लॉकबस्टर हैं. भारी विरोध के बीच रिलीज़ हुई ये फिल्म समीक्षकों को दिल जीतने में भी कामयाब रही है. तरण आदर्श और सुमीत कडेल जैसे समीक्षकों ने फिल्म को इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बताया दिया है. फिल्म तो रिलीज़ हो गई है, फिल्म पठान के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने फिल्म की रिलीज़ के दिन लोगों से पाइरेसी रोकने की अपील की है. उन्होंने आज के दिन को त्योहार करार दिया है. विशाल ने ट्वीट किया, “आज त्योहार है. पठान. जय हिंद. स्पाइलर्स न दें, पठान की एडवांस बुकिंग चल रही है| फिल्मेकर ने फिल्म के लिए फैंस के बीच दीवानगी को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज़ के पहले दिन बड़ा फैसला लिया है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म के स्क्रीन काउंट बढ़ा दिए हैं. अब ये फिल्म दुनियाभर में 8 हज़ार स्क्रीन्स पर चलाई जाएगी. ये एक रिकॉर्ड है. यानी इससे पहले हिंदी की कोई भी फिल्म 8 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ नहीं की गई. भारत में फिल्म अब 5500 स्क्रीन्स पर चलेगी कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी फिल्म के फर्स्ट हाफ को 4 स्टार्स दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इंटरवल हो गया है और पठान अभी भी जोश में है. ये शानदार और मनोरंजन से भरपूर है| पठान के जिस गाने पर विवाद हुआ था उस पर ही दर्शकों ने जमकर मज़ा ले रहे है | ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक सुमित कडेल ने पठान देखने के बाद फिल्म को पांच स्टार्स दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया की “पठान और टाइगर ने हलचल पैदा कर दी है…भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन सीक्वेंस में से एक है. सिनेमाघर स्टेडियम में बदल गया…बाप रे बाप क्या ऐक्शन दिखाया है.| पठान देखने के बाद टीवी एक्टर रुशद राणा ने अपना कमेंट दिया है . उन्होंने कहा कि मुझे एक्शन से प्यार हो गया. फिल्म का गाना और संगीत, सबकुछ ज़बरदस्त है. हर किसी ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. रुशद और केतकी दोनों ने ही फिल्म को पांच स्टार्स दिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here