वॉट्सएप में जल्द मिलेगा चैट फिल्टर फीचर

0
42

0 अनरीड और कॉन्टैक्ट्स सहित चार फिल्टर में दिखेंगी चैट्स
0 अभी टेस्टिंग फेज में ये फीचर
नई दिल्ली। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में यूजर्स को जल्द चैट फिल्टर फीचर मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स चैट को बेहतर ढंग के मैनेज कर सकेंगे। WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने अभी कुछ वेब बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट किया है। आने वाले समय में यह फीचर अन्य वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी कंपनी रोलआउट करेगी। यह अभी बीटा वर्जन 2.2353.59 के टेस्टिंग फेज में है।

चार फिल्टर में दिखेंगे चैट्स
रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स चार फिल्टर – ऑल, अनरीड, कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में चैट्स देख सकेंगे। जब यूजर्स फिल्टर्स में से ऑल को सिलेक्ट करेंगे तो सभी चैट्स दिखाई देंगी। वहीं, जब यूजर्स अनरीड को सिलेक्ट करेंगे तो वही मैसेज दिखाई देंगे जिन्हें उसने एक बारे भी ओपन नहीं किया है। इसी तरह जब कॉन्टैक्ट्स फिल्टर को सिलेक्ट करेंगे तब वही चैट्स दिखाई देंगी, जिनके नंबर यूजर के स्मार्टफोन में सेव होंगे। इसके साथ ही ग्रुप्स फिल्टर में ग्रुप्स दिखाई देंगे।

किसके लिए यूजफुल रहेगा यह फीचर?
चैट फिल्टर फीचर लगभग सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए यूजफुल रहेगा। कई बार अनरीड मैसेज बहुत नीचे चले जाते हैं, जिसको पढ़ने और उसमें रिप्लाई करने के लिए चैट को काफी नीचे तक स्क्रॉल करना पड़ता है। यह फीचर आने के बाद यूजर्स के लिए चैट्स ढूंढना आसान हो जाएगा।

हाल ही में वॉट्सऐप ने रोलआउट किए चार नए फीचर
हाल ही में वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए चार नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग, लैंडस्केप मोड, वीडियो मैसेज और वॉइस-चैट फीचर फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं, वीडियो मैसेज फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here