0 एक्शन सीन करते समय पसलियों में लगी चोट
0 एक्टर बोले- चिंता की कोई बात नहीं
मुंबई। सुनील शेट्टी को हंटर-2 की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लगी है। खबर है कि एक्शन सीन करते समय उनकी पसलियों में चोट लग गई। इसके बाद, तुरंत सेट पर डॉक्टरों की टीम पहुंची और उनका इलाज शुरू किया गया।
पिंकविला के मुताबिक, हंटर-2 में एक्शन सीन के दौरान सुनील शेट्टी की पसलियों में लकड़ी से चोट लगी है, जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें काफी तेज दर्द भी हो रहा है। डॉक्टरों और एक्स-रे मशीन को सेट पर बुलाया गया है।
2023 में आई थी हंटर वेब सीरीज
बता दें, ‘हंटर’ एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें सुनील शेट्टी ने लीड एक्टर के तौर पर एसीपी विक्रम सिन्हा का किरदार निभाया। यह सीरीज पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसमें सुनील शेट्टी के साथ ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी नजर आए थे। वेब सीरीज ‘हंटर’ के आठ एपिसोड हैं। इस सीरीज़ में मुंबई के अंडरवर्ल्ड की दुनिया को दिखाया गया है। वहीं, गुमशुदा महिला की तलाश करने के मिशन पर निकले एसीपी विक्रम यानी सुनील शेट्टी इस दौरान बहुत सी चीजों से होकर गुजरते हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी के पास कई प्रोजेक्ट हैं। ‘वेलकम 3’ से लेकर ‘द लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ में एक्टर नजर आएंगे।