0 बलौदाबाजार हिंसा मामले पर सदन में हुआ हंगामा
रायपुर। विधानसभा में आज 805 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, अनुपूरक बजट में राजस्व के लिए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। भारत सरकार से स्टेट के लिए हमने मांग की है। हमने 200 करोड़ रुपए नगरीय प्रशासन के लिए, मुख्यमंत्री समग्र के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। चित्रोत्पला मैजिक पहली फिल्म सिटी नया रायपुर में बनने जा रही है। इसके विकास के लिए स्पेशल पैकेज भारत सरकार से स्वीकृत हुआ है, जो हमारे जनजाति क्षेत्र दूरस्थ अंचल में हस्तक्षेप जैसी चीजों के लिए एक साथ प्रमोट करने के लिए यह नीतिबद्ध भी है। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बलौदाबाजार हिंसा मामले पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन मन योजना, नक्सली को खत्म करने के लिए नियद नेल्लानार नई योजना को बहुल्य आदिवासी क्षेत्र में संचालित करने, नारायणपुर में आईटीआई और बस्तर ओलंपिक के लिए भी हमने पैसे की मांग की है।उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए हमारी सरकार समर्पित है इसलिए पूरे देश में सर्वाधिक माता बहनों को लाभान्वित करने के लिए महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभान्वित कर रही है। इस तरह की योजना से और उनको ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए हमारी सरकार योजनाबद्ध है और आगे काम करेगी।
चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार अलग-अलग प्रयास कर रही है, ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके. हमारे देश की 50 फीसदी आबादी आदिवासी है। ये लोग जब सशक्तिकृत होंगे तो आर्थिक और राजनीतिक रूप से देश सशक्तिकृत होगा।
बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर सदन में जमकर हुआ हंगामा
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झोक भी हुई। बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बलौदाबाजार हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि कविता प्राण लहरे, शिव डहरिया क्यों गए थे। अजय चंद्राकर के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस में तीखी बहस हुई। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने बाबा गुरु घासीदास के जयकारे लगाए।बलौदाबाजार हिंसा मामले पर विधायक उमेश पटेल और अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस हुई। अजय चंद्राकर ने पूछा- सूरजपुर के आरोपियों का फोटो किसके साथ था।