विधानसभा शीत सत्रः विस अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के काम रोको प्रस्ताव नामंजूर किया 

0
4

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों के स्थगन प्रस्ताव को अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अग्राह्य कर दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विधायकों की ध्यानाकर्षण सूचनाएं भी मिली है। जो विचाराधीन है। उन पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी जा सकती है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कोरबा सक्ती समेत पूरे प्रदेश में गैर बैकिंग कंपनियों के मुनाफे के बदले ग्रामीण महिलाओं से लाखों के लोन बैंकों से लिवाकर ठगी करने की सूचना दी । उन्होंने कहा कि से कंपनियां लोन अपने खातों में ट्रांसफर करा कस फरार हो गए हैं। और बैंक लोन पटाने महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। इनसे परेशान महिलाएं आत्महत्या करने लगी हैं। इस पर कांग्रेस के ही उमेश पटेल अनिला भेडय़िा, राघवेंद्र सिंह, कुंवर सिंह निषाद, सावित्री मंडावी,लालजीत राठिया,चातुरी नंद,अंबिका मरकाम,विक्रम मंडावी, भूपेशबघेल ने भी अपने अपने क्षेत्र में भी महिलाओं से हुई ठगी और बैंकों की प्रताडऩा के तथ्य रखे। अध्यक्ष ने सभी की बीते सुनने के बाद काम रोको प्रस्ताव चर्चा के लिए नामंजूर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here