विधानसभा शीत सत्रः दंतेवाड़ा में पीएम सडक़ों के निर्माण कार्यों की जांच की घोषणा, 5 इंजीनियर निलंबित

0
3

0 प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर व मंत्री विजय शर्मा के बीच हुई नोक-झोंक 
रायपुर। डिप्टी सीएम (पंचायत ग्रामीण विकास) विजय शर्मा ने विधानसभा में पिछली सरकार के दौरान दंतेवाड़ा में हुए निर्माण कार्यों की जांच की घोषणा की। डीएमएफ से सडक़ निर्माण में करोड़ों की अनियमितता का यह मामला प्रश्न काल में भाजपा के अजय चंद्राकर ने उठाया।

इस पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर और मंत्री विजय शर्मा के बीच नोंक-झोंक भी देखने को मिली। अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा के मडक़ामीराज-हिरोली तक दो सडक़ों के निर्माण की लागत, भुगतान, और कार्य से कितना अधिक भुगतान के संबंध में जानकारी चाही थी। इस पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि दोनों सडक़ों की लागत 2.18 व  2.71 करोड़ की थी। कार्य पूर्ण हो चुका है और ठेकेदार को 1.81 व 1.73 करोड़ का भुगतान हो चुका है। इस पर अजय चंद्राकर ने पूछा कि क्या भुगतान माप बुक (एमबी) से अधिक हुआ है? इस पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि कार्य प्राक्कलन से कम का था। मूल लागत से 10 फीसदी अधिक का टेंडर लगा था। कुल भुगतान कम हुआ है। मंत्री के जवाब पर श्री चंद्राकर ने इन कार्यों को लेकर मिली शिकायतें, और उन पर जांच और कार्रवाई की जानकारी चाही। इस पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ये सडक़ें जिला निर्माण समिति ने बनाई थी। शिकायतें आई थी। इस पर जांच कराई गई। एसडीएम समेत 5 अफसरों ने जांच कर ठेकेदार से वसूली के साथ और अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की सिफारिश की थी। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ठेकेदार से 2.1 करोड़ की वसूली करने कहा गया है और ईई, एसई, एई को निलंबित किया गया है। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर एफआईआर भी कराई जाएगी।
वहीं एक ईई सेवानिवृत्त हो गए हैं, उनके विरुद्ध जांच की जा रही है। कार्यपालन अभियंता दामोदर सिंह सिदार, तारेश्वर दीवान एसडीओ और आरबी पटेल सहायक अभियंता को निलंबित करके विभागीय जांच की जाएगी। एक उप अभियंता का निधन हो गया है। रविकांत सारथी उप अभियंता को निलंबित किया जा चुका है।

इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि यह पिछली सरकार में डीएमएफ फंड के दुरुपयोग का मामला है और भ्रष्ट्राचार को संरक्षण दिया जा रहा है। इस पर विपक्ष के सदस्यों ने भी अजय चंद्राकर का समर्थन किया। अजय चंद्राकर की मांग पर पंचायत मंत्री श्री शर्मा ने ठेकेदार  के जिले में हुए सभी कार्यों की जांच कराने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here