विधानसभा चुनावः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

0
43

0 पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी 13 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शामिल

0 8 विधायकों का टिकट कटा

0 पहले चरण की 20 सीटों में से 19 पर उम्मीदवार घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी 13 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं। जबकि पूर्व एक मंत्री सहित 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में उसके 19 प्रत्या​​शी घोषित कर दिए गए हैं। सिर्फ जगदलपुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है।

जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। कर्मा परिवार से देवती कर्मा की जगह अब उनके बेटे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है।

नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह के बदले मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दिया गया है। पंडरिया से ममता चंद्राकर के बदले नीलकंठ चंद्रवंशी को मौका मिला है। वहीं कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर रिपीट किए गए हैं। साथ ही खैरागढ़ यशोदा वर्मा, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर से इंद्र शाह मांडवी, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, केशकाल से संत राम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोंटा से कवासी लखमा को रिपीट किया गया है।

वहीं डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल के बदले हर्षिता बघेल को टिकट दिया गया है। राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को मौका मिला है। खुज्जी से छन्नी साहू का टिकट कटा है। उनके बदले भोला राम साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। अंतगढ़ से अनूप नाग का टिकट काटकर रूप सिंह को दिया गया है। कांकेर शिशुपाल सोरी की जगह शंकर धुर्व को प्रत्याशी बनाया है। चित्रकोट से विधायक राजमन बेंजाम की जगह सांसद दीपक बैज को टिकट मिली है। इसके अलावा अंबिकापुर से मंत्री टीएस सिंहदेव रिपीट किए गए हैं। साथ ही सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत, खरसिया से मंत्री उमेश पटेल, कोरबा से मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सक्ती से चरणदास महंत, आरंग से शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से मंत्री अनिल भेड़िया, पाटन से सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू और साजा मंत्री रविन्द्र चौबे रिपीट किए गए हैं।

सूची में एससी के 3, एसटी के 14 कैंडिडेट
कांग्रेस की पहली 30 नामों की सूची में अनुसूचित जाति वर्ग के 3 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 14 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है। 4 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। 1 अल्पसंख्यक वर्ग के नेता मोहम्मद अकबर को टिकट दिया गया है।

मंत्री की तीसरी बार बदली सीट
गुरु रुद्र कुमार आरंग और अहिवारा से चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार उन्हें नवागढ़ से टिकट दिया गया है। वहीं दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोलाराम साहू को मौका मिला है। पिछली बार भोलाराम साहू का टिकट काटकर छन्नी साहू को दिया गया था। इस बार छन्नी साहू की जगह भोलाराम साहू को मिला है।

खैरागढ़ से यशोदा वर्मा को टिकट
2018 में खैरागढ़ सीट से जेसीसीजे उम्मीदवार देवव्रत भगत जीते थे, बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके निधन के बाद हुए हुए उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जीत दर्ज की। इस बाद पार्टी ने फिर यशोदा वर्मा पर भरोसा जताया है।

छत्तीसगढ़ महतारी का मिलेगा आशीर्वादः सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिला है। अब क्षेत्र की जनता भी आशीर्वाद देगी। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है। सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। पाटन विधानसभा से पुनः मौका देने के लिए नेतृत्व का आभार।

इस बार 90 सीट जीतेंगेः शिव डहरिया 
मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, मल्लिगार्जुन खड़गे, कुमारी सैलजा का आभार कि मुझे मौका दिया। आरंग से फिर से मौका दिया। पिछले चुनाव में 68 सीट थी, 5 उपचुनाव जीते थे। इस बार 75 नहीं, 90 सीटें जीतेंगे। भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम किया है। सारी घोषणाएं पूरी की।

image 2023 10 15T091240.624

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here