0 10-15 नए चेहरे भी संभावित
0 जहां पार्टी विधायक नहीं, वहां पहले तय हो सकते हैं प्रत्याशी
रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर तक जारी हो सकती है। चर्चा है कि इस लिस्ट में 40 से 45 नाम होंगे। इनमें सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य मंत्रियों के नाम हो सकते हैं। इनके अलावा चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज चुनाव लड़ सकते हैं।
पहली सूची में ज्यादातर नाम उन प्रत्याशियों के हो सकते हैं, जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। चर्चा इस बात कि भी है कि पहली सूची में 10 से 15 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। वहीं सूबे के मंत्री गुरु रूद्र कुमार की विधानसभा सीट अहिवारा से बदलकर नवागढ़ किए जाने की भी चर्चा है।
कांग्रेस का फोकस फिलहाल प्रदेश की 19 सीटों पर हैं, जहां पार्टी का एक भी विधायक नहीं है। ऐसे में संभावना है कि इन सीटों के लिए भी प्रत्याशी पहले ही लिस्ट में जारी किए जा सकते हैं। जिसके चलते उन्हें तैयारियों के लिए ज्यादा समय मिल सके।
रायपुर दक्षिण सीट के लिए मंथन जारी
रायपुर दक्षिण को लेकर लगातार मंथन हो रहा है। रविवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद महंत रामसुंदर दास के नाम पर चर्चा जोर-शोर से हो रही है। महंत रामसुंदर दास जांजगीर-चांपा से टिकट मांग रहे हैं, पर पार्टी दूधाधारी मठ के धार्मिक असर को देखते हुए उन्हें रायपुर दक्षिण से मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, महापौर एजाज ढेबर और निगम सभापति प्रमोद दुबे भी रायपुर दक्षिण सीट से अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं।
कांग्रेस की संभावित पहली सूची
विधानसभा सीट संभावित प्रत्याशी
पाटन भूपेश बघेल
अंबिकापुर टीएस सिंहदेव
साजा रवीन्द्र चौबे
कवर्धा मोहम्मद अकबर
दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू
कोंडागांव मोहन मरकाम
कोंटा कवासी लखमा
सीतापुर अमरजीत भगत
खरसिया उमेश पटेल
डौंडी लोहारा अनिला भेडिय़ा
नवागढ़ गुरु रूद्र कुमार
आरंग डॉ. शिव डहरिया
पंडरिया अर्जुन तिवारी
खैरागढ़ गिरवर जंगेल
डोंगरगढ़ थानेश्वर पाटिला
राजनांदगांव जितेंद्र मुदलियार
डोंगरगांव दलेश्वर साहू
खुज्जी छन्नी साहू
मोहला-मानपुर इंद्रा शाह मंडावी
अंतागढ़ अनूप नाग
भानुप्रतापुर सावित्री मंडावी
कांकेर शंकर ध्रुवा
केशकाल संतराम नेताम
बस्तर लखेश्वर बघेल
जगदलपुर राजीव शर्मा
नारायणपुर रजनू नेताम
चित्रकोट दीपक बैज
दंतेवाड़ा छविन्द्र कर्मा
बीजापुर विक्रम मंडावी
रायपुर दक्षिण महंत रामसुंदर दास
बिल्हा प्रमोद नायक
कुरूद नीलम चंद्राकर
धमतरी मोहन लालवानी
भाटापारा सुशील शर्मा
बलौदाबाजार शैलेष नितिन त्रिवेदी
बेलतरा रामशरण यादव
मस्तूरी प्रेमचंद जायसी
अकलतरा राघवेंद्र सिंह
कोरबा जयसिंह अग्रवाल
मुंगेली रूपलाल कोसरे
बिन्द्रानवागढ़ संजय नेताम
कोटा अटल श्रीवास्तव
लोरमी पवन अग्रवाल
पामगढ़ गोरेलाल बर्मन
जैजैपुर टेकचंद्र चंद्रा
——————————————-