विक्रांत मैसी को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां

0
14

0 द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा- मैं इनसे डील करने की कोशिश कर रहा हूं
मुंबई। विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट जल्द ही रिलीज होने वाली है। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म विवादित मुद्दा होने पर सुर्खियों में है। इस फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है। इसी दौरान विक्रांत मेस्सी ने खुलासा किया है कि उन्हें बीते लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। एक्टर की मानें तो ये धमकियां उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए दी जा रही हैं।

विक्रांत से फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशनल इवेंट में पूछा गया था कि क्या उन्हें धमकियां मिली हैं। इस पर एक्टर ने कहा, जी हां, ये बात मुझसे अब तक किसी ने नहीं पूछी, इसलिए मैंने इस बारे में बताया नहीं है। जी हां, मुझे धमकियां आई हैं और आ रही हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा है कि हम कलाकार हैं, कहानियां बुनते हैं। लोग क्या सोचते हैं और उनको क्या लगता है इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं ये कहना चाहूंगा कि ये फिल्म (द साबरमती रिपोर्ट) पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित है। बदकिस्मती से आप सब ने ये फिल्म अब तक देखी नहीं है। इसलिए आपको पहले से ही कोई नजरिया नहीं बनाना चाहिए। आगे विक्रांत ने कहा है, मुद्दे पर वापस आना चाहूंगा। मैं इन धमकियों से डील कर रहा हूं और हमारी टीम भी मिलकर इससे डील कर रही है।

बताते चलें कि 6 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। पहले फिल्म को 3 मई को रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को साल 2002 के गोधरा कांड पर बनाया गया है, जिसे रंजन चंडेल ने डायरेक्ट किया है।

गूगल पर ट्रेंड हुई द साबरमती रिपोर्ट
ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही अपकमिंग फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गूगल पर लगातार सर्च की जा रही है। बीते एक महीने का डेटा देखा जाए तो फिल्म ट्रेलर लॉन्च के बाद सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here