लखनऊ: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार आईपीएल 2023 में सात मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियो के लिए बहुत खुसखबरी ले कर आया है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम उच्चस्तरीय सुविधाएं और शानदार आउटफील्ड के लिए दुनियाभर में चर्चित है यहां पहला मैच एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने शुक्रवार को आइपीएल के आगामी सत्र का डेट घोषित कर दिया है।लखनऊ टीम को अपने पहले सत्र में घरेलू मैदान पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम एक साथ 50-60 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में नौ पिच हैं। करीब 71 एकड़ में फैले स्टेडियम में पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था है। इसमें स्टेडियम में 1800 वर्ग फीट की दो बड़ी स्क्रीन लगी हैं। यह स्टेडियम 530 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है,इसमें चार वीआएपी लाउंज हैं।