लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली,सीरीज 1-1 से हुई बराबर

0
277

लखनऊ::टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत – भारतीय T20 क्रिकेट कप्तान के कपिटैन हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रनों पर ही ढेर हो गई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को खेले गए इंडिया नूज़ीलैण्ड का दूसरे T20 मैच में न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे फ्लॉप साबित हुई। कीवी टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाद 20 रनों के आकंडे को नहीं छू पाया। जहां सलामी बल्लेबाजी फिन एलेन ने (11), तो डेवोन कॉनवे भी (11) रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। इसके बाद मार्क चम्पन ने 14 रन बनाए। वहीं, ब्रेसवेल ने भी 14 और कप्तान सैंटनर ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों की तरफ से युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 अहम विकेट चटकाए। वहीं, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट हासिल हुआ। 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरआत कुछ खास नहीं रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए। ईशान किशन 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए, वही शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हुए।उसके बाद राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने अंत तक पारी को संभाला। सूर्या ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर विनिंग चौका लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here